Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 29, 2023

श्रीराम भक्त परिवार के द्वारा भगवान श्री कृष्ण प्रकटोत्सव 6 सितंबर को



शिवपुरी-
श्री चिंताहरण सरकार की कृपा से, श्रीरामभक्त परिवार विगत 10/08/97 (26वर्ष) से लगातार हर शनिवार को नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ करता आ रहा है। सुंदरकांड पाठ की निरंतरता का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम वर्ष 2004 से भगवान श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव के रूप में श्री चिंताहरण सरकार के दरबार में मनाता चला आ रहा है। इसी क्रम में भगवान श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव (20 वां) के उपलक्ष्य में दिनांक 6 सितंबर बुधवार को सर्वप्रथम अखंड श्री रामचरितमानस पाठ प्रात: 10:&0 बजे से प्रारंभ होगा, भजन संध्या सांय 7:00 बजे से रखी गई है  जिसमें मुख्य भजन गायिका रूपाली कुसुमकर (जबलपुर) और सूफी भजन गायक उदयसिंह (मुंबई) अपनी प्रस्तुति देंगे। 

मुख्य आकर्षण का केन्द्र भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत, दुनिया क्या जाने होगा...! जो सुनना ना भूलें और मध्य रात्रि 12:00 बजे प्रभु जन्म बड़े ही हर्ष व धूमधाम से मनाया जावेगा। दूसरे दिन 7 सितंबर गुरुवार को वार्षिकोत्सव का समापन हवन शांति पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे एवं भंडारा प्रसादी वितरण दोपहर 2:00 बजे से होगा। कार्यक्रम स्थल प्रति वर्ष की भॉंति श्री चिंताहरण मंदिर, छत्री रोड़ पर रहेगा। अत: श्री रामभक्त परिवार शिवपुरी की ओर से सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि इस भव्य आयोजन में सपरिवार अपने इष्ट मित्रों के साथ वातावरण को आनंदित कर धर्म लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment