शिवपुरी-स्कूल गेम्स फेडरेशन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक एवम संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता के पश्चात शिवयोग केंद्र के 5 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है और आज वह बच्चे बालाघाट में होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए रबाना हो चुके हैं जिसमें दो बालिकाएं और तीन बालक सम्मिलित है जिसमें जैनब हुसैन, सृष्टि सिंह, गिल रूद्र प्रताप गुर्जर, श्रेयांश चौधरी, हिरदेश साईं, का चयन हुआ है। शिव योग केंद्र के संस्थापक सत्येंद्र सिंह सेंगर, संचालक योगाचार्य विजय सेन और बच्चों के योग गुरु सागर सोनी, भुवन झा, रोनक सोनी ने बच्चों को पुष्प माला पहनकर बच्चों को आज बालाघाट के लिए रवाना किया। शिव योग केंद्र इन बच्चों के राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सफलता के लिए प्रार्थना करता है। यह बच्चे सफल होकर शिवपुरी का ही नाम नहीं मध्यप्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।
शिवपुरी-स्कूल गेम्स फेडरेशन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक एवम संभाग स्तरीय योग प्रतियोगिता के पश्चात शिवयोग केंद्र के 5 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है और आज वह बच्चे बालाघाट में होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए रबाना हो चुके हैं जिसमें दो बालिकाएं और तीन बालक सम्मिलित है जिसमें जैनब हुसैन, सृष्टि सिंह, गिल रूद्र प्रताप गुर्जर, श्रेयांश चौधरी, हिरदेश साईं, का चयन हुआ है। शिव योग केंद्र के संस्थापक सत्येंद्र सिंह सेंगर, संचालक योगाचार्य विजय सेन और बच्चों के योग गुरु सागर सोनी, भुवन झा, रोनक सोनी ने बच्चों को पुष्प माला पहनकर बच्चों को आज बालाघाट के लिए रवाना किया। शिव योग केंद्र इन बच्चों के राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सफलता के लिए प्रार्थना करता है। यह बच्चे सफल होकर शिवपुरी का ही नाम नहीं मध्यप्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।
No comments:
Post a Comment