वाहन चैकिंग में मिली थी खामियां, न्यायालय के समक्ष प्रकरण पहुंचने पर हुई कार्यवाहीशिवपुरी- माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन ना करना सेंट चाल्र्स स्कूल को महंगा पड़ गया। जब यातायात विभाग की टीम इस स्कूल परिसर में पहुंची तो यहां स्कूल की सभी वाहनों और उनके चालकों का परीक्षण किया गया। यहां पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा देहात थाना टीआई विकास यादव, सूबेदार अरूण प्रताप सिंह जादौन व सूबेदार प्रियंका घोष के साथ मिलकर स्कूली वाहनों में चैकिंग अभियान गत दिवस चलाया गया। जिसमें करीब आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण करते हुए कई वाहनेंा में कमियां पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई तो वहीं सेंट चाल्र्स स्कूल के वाहनेां की अधिक कमियों को देखते हुए उन्हें यातायात थाना परिसर में जब्ती कर रखवाया गया।
इसके बाद इन बसों के प्रकरण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से सेंट चाल्र्स स्कूल की 5 जब्त बसों पर माननीय न्यायालय के द्वारा 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया और आगे से नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई। यहां सेंट चाल्र्स स्कूल की एक-एक बस पर 10-10 हजार रूपये जुमाने की कार्यवाही माननीय न्यायालय द्वारा की गई है। इसे लेकर अब यातायात विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह की कार्यवाही अन्य स्कूलों में भी की जाएगी जहां भी कमियां पाए जाने पर संबंधित वाहनों के खिलाफ जब्ती और जुमाने की कार्यवाही होगी साथ ही वाहन चालकों का फिटनेस भी जांच जाएगा कि कहीं व शराब या अन्य नशे का सेवन कर बच्चों से भरी बसों का परिवहन तो नहीं कर रहे। इन सभी बिन्दुओं को लेकर समय-समय पर यातायात विभाग के द्वारा इस तरह की कार्यवाही को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment