Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 27, 2023

चंद्रयान 3 की एतिहासिक उपलब्धि पर,भारतीय वैज्ञानिकों को,मातृशक्ति ने अनोखेअंदाज मे पौधारोपण कर शुभकामनाएं दी



शिवपुरी।
शहर के शिवशक्ति नगर स्थित श्री ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण में  चंद्र यान 3 की सफलता पूर्वक लेंडिंग ,की एतिहासिक उपलब्धि पर अनुसंधान में शामिल भारतीय वैज्ञानिकों को  चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य समाज मातृशक्ति ने पौधारोपण कर अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित कीं।

 आयोजन से पूर्व एकत्रित महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर श्री ठाकुर बाबा की एक सो आठ दीपकों से सामूहिक आरती की।सुंदर भजनों के साथ ढोलक,मझीरा की थाप परमहिलाओं ने नृत्यों का भरपूर आनंद लिया।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा गीता नगरिया की अध्यक्षता में,राष्ट्रीय मंत्री महिला सभा, भारती खर्द के मुख्य आतिथ्य में,चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा ज्योति अनिल डेगरे के विशिष्ट आतिथ्य में मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को स्टील बाल्टी सेट चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष ज्योति डेगरे ने उपहार स्वरूप प्रदान कर उत्साह बर्धन किया।  

कार्यक्रम मे पंक्चुएलिटी में कल्पना बिलैया, मेहंदी मे मीना सेठ विजेता रहीं।इस मौके पर महिलाओं में  चौरासी क्षेत्रीय मंत्री नीलम गेडा, कीर्ति नीखरा, प्रीति सेठ,निधी बडकुल, शोभा निगोती,शोभा सेठ,मीना सेठ,मोहिनी कंथारिया, गीता मोर,ज्योति पंसारी, रामदेवी निगोती, प्रियंका बिलैया, सलोनी नीखरा, वेदिका कंथारिया, वंदना चौधरी, मुस्कान नीखरा, सीमा बिलैया, नेहा चौधरी, शिल्पी नीखरा, प्रीति पहारिया, मंजू सोनी, रानी अमर, रैनू बरहा ,रजनी बिलैया, सुधा सेठ,रामदेवी बडकुल,सहित महिला मण्डल शामिल रहीं।, समापन चौरासी क्षैत्रीय मंत्री तरूणा नीखरा के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।अंत मे सभी ने स्वल्पाहार किया।

No comments:

Post a Comment