Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 19, 2023

350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के द्वारा की छत्रपति शिवजी महाराज की शोभायात्रा की आगवानी




माधवचौक पर हुए अखाड़ों का प्रदर्शन, नगर में अनेकों स्थानों पर किया गया स्वागत

शिवुपरी-350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के द्वारा नगर में भव्य छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा में नगर में आगवानी की गई जिसमें ग्वालियर वायपास मार्ग से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा नगर के कमलागंज, माधवचौक चौराहा पहुंची जहां इस शोभायात्रा में शामिल टीम के द्वारा अपने अनोखे करतबों का प्रदर्शन अखाड़े के रूप में किया गया जिसमें तलवारबाजी चलाना, लठ्ठ से प्रदर्शन कर सिर का नारियल फोडऩा सहित अन्य प्रदर्शन शामिल रहे। यहां से शोभायात्रा में नगर के कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होकर तात्याटोपे समाधि स्थल पहुंची जहां तात्याटोपे को नमन किया गया। 

इसके पश्चात राजेश्वरी रोड़ से होकर झांसी तिराहा से निकलकर गुना नाका होते हुए विश्राम स्थल होटल उदय विला पहुंची। इस दौरान इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, भारत विकास परिषद, जैन मिलन सहित अन्य संस्थाओं व समाजसेवियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर किया गया इन सभी के प्रति 350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के राजेन्द्र जैन, प्रमोद मिश्रा, उमेश शर्मा, अतुल शर्मा, हरज्ञान प्रजापति, राजेश गोयल, दीवान शर्मा आदि के द्वारा योगदान देते हुए आभार व्यक्त किया गया जिसमें नगरवासियों ने भी अलग-अलग स्थानों पर मंच बनाकर इस भव्य शोभायात्रा का पुष्पवर्षा, खाद्य एवं पेय पदार्थों के माध्यम से स्वागत किया। 

समस्त स्वागतकर्ताओं के प्रति 350वीं हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिओम राठौर(बतासे वाले) के द्वारा वीर शिवाजी महाराज की मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। शिवपुरी शहर में वीर शिवाजी महाराज की मशाल यात्रा निकाली गई जिसमें राठौर समाज शिवपुरी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment