Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 31, 2023

सुभाषपुरा पुलिस ने पकड़ी 26 पेटी देशी मदिरा जब्ती कर की बड़ी कार्यवाही


शिवपुरी-
पुलिस थाना सुभाषपुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें एक कार में शराब के परिवहन करते हुए आरोपी सहित कार व अवैध शराब को जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

    पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अजय भार्गव द्वारा अवैध शराब कारोवारियो एवं अवैध हथियार कारोवारियो पर धरपकङ़ कर की जाने वाली कार्यवाही के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये गुनाया रोड़ थाना सुभाषपुरा पर वाहन क्रमाक एमपी07-सीए-4871 स्टेली रंग की कार में आरोपी बृजेश शिवहरे पुत्र सालिकराम शिवहरे उम्र 36 साल निवासी एस.ङी.एम. पब्लिक स्कूल शिवपुरी हाल निवास ए ब्लाँक आनंद नगर थाना बोहङापुर जिला ग्वालियर का पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया, जिसे घेराबंदी कर पकङ़ा और मौके पर आरोपी बृजेश शिवहरे पुत्र सालिकराम शिवहरे के कब्जे से कुल 26 पेटी में कुल मदिरा करीव 234 लीटर देशी मदिरा प्लेन शराब कीमत करीव 84,500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एमपी07-सीए-4871 स्लेटी रंग की सेवलोर कार कीमती करीव 3,00,000/- को बिधिबत जप्त किया गया। 

थाना हाजा पर अपराध क्र.129/23 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का कायम किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, परमाल सिह, प्रआर अभय सिंह, प्रआर अनिल कुमार, आर धर्मेन्द्र शर्मा, आर संजय जाट, आर पवन कुमार, आर काले खानं, आर राधाकृष्ण धाकड़, म.आर. प्रीति राठौर मय की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment