Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 22, 2023

पिछोर विधायक कक्काजू का स्नेहभोज 25 अगस्त को


शिवपुरी।
विगत कई वर्षों से लगातार पिछोर विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू द्वारा 25 अगस्त को होने वाले स्नेहभोज को इस बार भी गरिमामय ढंग से आयोजित की जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। शिवपुरी से नागरिक बैंक के अध्यक्ष बासित अली ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि इस बार भी कमलेश्वर स्टोन हवाई पट्टी रोड पर 25 अगस्त को दोपहर 1 बजे से सांय 5 बजे तक इस भव्य स्तरीय स्नेहभोज का आयोजन किया जा रहा है। शिवपुरी के राजेंद्र गर्ग (रज्जू भैया) एवं अशोक भार्गव ने कक्काजू के सभी इष्ट मित्रों शुभचिंतकों और चाहने वालों से इस स्नेहभोज में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment