आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देशशिवपुरी- ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की बैठक ली और निर्वाचन कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम बढाने, महिला मतदाताओं के नाम बढाने, विशेष पिछडी जनजातियों के नाम बढाने का कार्य में लापरवाही न बरती जाए। किसी भी मतदाता का नाम काटने से पहले 7 दिवस पूर्व उसको नोटिस दिया जाए। इसके उपरांत नाम काटे जाने की कार्यवाही की जाए। अधिक से अधिक संख्या में नवीन मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाए, किसी भी नवीन मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटना चाहिए।
ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने के संबंध में महाविद्यालय एवं विद्यालयों में शिविरों का आयोजन भी किया जाए। स्वीप गतिविधियों का निरंतर संचालन किया जाए। संबंधित अधिकारी समय-समय पर मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग भी करें और ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण भी विशेष रूप से किया जाए जहां पूर्व विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा। मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाएं भी की जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी ला?ली बहनाएं जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं किए गए है, उनके नाम प्राथमिकता के साथ जोड़े जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया टोल फ्री नम्बर 1950 के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्वीप बोर्ड, डाक मतपत्र, दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ संभागायुक्त ने ली बैठक
संभागायुक्त दीपक सिंह ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक रखी और फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यों के संबंध आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का दायित्व सभी का है। इसमें राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी प्रशासन की टीम के साथ समन्वय से कम करें कोई भी मतदाता ना छूटे मतदाताओं को जोडऩे के लिए लोगों को जागरूक करें समय-समय पर बीएलओ के कार्य का निरीक्षण होना चाहिए निर्वाचन संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के बीच भी बेहतर समन्वय होना जरूरी है। संभागायुक्त ने कहा कि निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और यह लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होना है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है। यदि कोई मतदाता छूटा हुआ है तो उसका नाम अवश्य जुड़वाएं।
No comments:
Post a Comment