Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 12, 2023

वंदे मातरम बोलो प्रतियोगिता 15 अगस्त को


शिवपुरी-
भारत विकास परिषद शाखा वीरतात्याटोपे शिवपुरी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्षभी परिषद के सम्पर्क प्रकल्प के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर वंदे मातरम बोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दिए गए नंबरों पर प्रतिभागी को निश्चित समय दोपहर 12 से 2 के बीच वंदे मातरम बोलना होगा। इस प्रतियोगिता में विजयी उम्मीदवार को प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं 11 सांत्वना पुरस्कारो से प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम उसी दिन शाम 7 बजे घोषित किया जाएगा। जिसके स्थान की सूचना विजेताओं को दे दी जाएगी, प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभािगयों को मोबाइल नंबरों 9425788821,9425788841,9425788853,9425422273 पर कॉल करना होगा और प्रतिभागी फोन कर वंदे मातरम बोल सकते हैं। एक मो नंबर को प्रतियोगिता मे एक ही बार सम्मलित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल होंगें।

No comments:

Post a Comment