Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 29, 2023

थाना करैरा पुलिस 10 पेटी देशी प्लेन शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में दिनांक 27.08.202& के रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मुंगावली रोड किनारे पुलिया के पास बने टपरा के पीछे अवैध रूप से शराब का जखीरा रख कर विक्री कर रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति जो अपने पास कागज के कार्टून रखे हुए था जैसे ही पुलिस पास पहुची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित लोधी पिता माखनलाल लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुगांवली थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, उसके कब्जे से 10 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 500 क्वाटर देशी प्लेन शराब कुल 90 लीटर कीमती करीब 50 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा &4(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 600/2& पंजीबद्ध किया गया है।  

No comments:

Post a Comment