Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 12, 2023

कोचिंग संचालन के समय और गली-मोहल्लों में खुल रहे निजी स्कूलों को लेकर प्रा.स्कूल एसोसिएशन ने की शिकायत




नियम विरूद्ध संचालित प्ले, नर्सरी स्कूलों पर कार्यवाही की मांग

शिवपुरी- शहर में इन दिनों शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए गली-मोहल्लों में निजी स्कूलों की भरमार सी आ गई है, यहां शासन के नियमों को दरकिनार कर संचालित इन निजी स्कूलों जो कि प्लू स्कूल से लेकर नर्सरी और उसके बाद अन्य कक्षाओ में बिना अनुमति के ही बच्चों को प्रवेश देकर उनके उज्जवल भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है साथ ही कोङ्क्षचग संचालक भी अपनी मनमानी करते हुए नियमित विद्यालयों के समय पर ही कोचिंग का संचालन कर रहे है जिससे विद्यालयीन समय में बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन जिला शिवपुरी पहुंची और एक ज्ञापन सौंपकर मामले में ऐसे निजी स्कूल जो नियम विरूद्ध संचालित हो रहे है उनकी जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर प्रायवेवट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर में विगत कई वर्षों से गली-मोहल्लों में निजी स्कूल खोले जा रहे है, ऐसे में क्या इन विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधिकारी से विधिवत आवेदन देकर मान्यता प्राप्त की है? या अन्य किसी आदेश के तहत इनका संचालन हो रहा है, इसके साथ ही इन विद्यालयों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराया है तो क्या आरटीई कानून एवं राज्य शासन द्वारा जारी अन्य गाईड लाईन का पालन किया जा रहा है?, विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति की जांच कराई जावे, ऐसा देखने में आया है कि बच्चे एक विद्यालय में पंजीकृत होकर किसी अन्य विद्यालय अथवा कोचिंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

कई विद्यालय ऐसे है जो कक्षा 5वीं की मान्यता लेकर 8वीं तक और 8वीं की मान्यता लेकर 10वीं व 10वीं की मान्यता लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को प्रवेश देकर विद्यालय संचालित कर रहे है ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जावे, जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों एवं अभिभावकों के साथ धोखा करके उन्हें आर्थिक व मानसिक आघात पहुंचाया जा रहा है। 

इस तरह करीब 14 बिन्दुओं के साथ यह शिकायत प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को की गई है और तत्काल जांच की मांग की है। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में प्रायवेट स्क्ूल एसोसिएशन के महिपाल अरोरा, एस.एन.उपाध्याय, विनोद शर्मा, धीरज शर्मा, महावीर जैन, लखन अवस्थी, अजयराज सक्सैना, शिव कुमार गौतम, प्रतीक गुप्ता, शाहिद खान, फादर जॉर्ज, अभिषेक शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा, महेन्द्र उपाध्याय, जाहर सिंह रावत, निशांत भार्गव, सौरभ शर्मा आदि सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद रहे।

कोचिंग संस्थानों को लेकर जताई नाराजगी
ज्ञापन में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा कोचिंग संस्थानों के प्रति गहन नाराजगी जताई गई जिसमें बताया कि शिवपुरी के बच्चों में विद्यालयों का क्रेज ध्वस्त करने में कोचिंग संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान है यह कोचिंग संस्थान समस्त नियमों बैठक व्यवस्था, शुद्ध हवा, पानी की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर विद्यालयों के समय में ही संचालित कर रहे है, जिससे छात्रों के सर्वांगीण किवास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं इसके लिए वह नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए सभी कोचिंग संस्थनों को स्कूल समय के संचालन पर तत्काल रोक लगाई जावे।

No comments:

Post a Comment