मामले की जांच कर की गई कार्यवाही की मांग
शिवपुरी- जिले के पोहरी जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिरी के ग्रााम रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है। यहां ग्राम रोजगार सहायक जलज चतुर्वेदी पर शहर की दर्पण कॉलोनी निवासी पवन धाकड़ ने आरोप लगाए कि ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने पिता के नाम जॉब-कार्ड क्रं.660 बनाया जिसमें अपने मॉं-बाप को मजदूर बनाकर निर्माण कार्यों पर राशि का भुगतान कर लाखों रूपयों का गबन किया है जबकि ग्राम रोजगार सहायक की मॉं श्रीमती चन्द्रा चतुर्वेदी जो कि पूर्व सरपंच रही है उनकी मृत्यु पश्चात भी उन्हें भूत बताकर काम पर लगाए रखा और उन्हें अन्य ग्राम पंचायत उपसिल में भी सुदूर सड़क निर्माण भोजपुर से देवरीखुर्द रोड़ पर भी काम पर लगा दियागया, ऐसे में कैसे पता नहीं भूत ने बैंक के किस खाते से राशि कैसे निकल गयी, यह कारनामा जांच विषयहै जांच हेतु जॉबकार्ड क्र.660 भी दिया गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत में एक ही परिवार के मुखिया के दो नाम से दो-दो जॉबकार्ड बनाकर फर्जी खातों से लाखों का भुगतान अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के बाहरी खातों को डालकर निकाला है। शिकायतकर्ता पवन धाकड़ ने ग्राम पंचायत झिरी के ग्राम रोजगार सहायक पर वृद्धावस्था पेंशनरों से भी मजदूर बनाकर ग्राम रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार करने के साथ-साथ रोजगार गारंटी योजना की मजदूरी डालकर आदिवासी महिला सरपंच होने का फायदा भी उठाया और शासकीय राशि का दुरूपयोग किया। इसके अलावा शिकायत कर्ता पवन पुत्र शिवराम धाकड़ निवासी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा पूर्व में भी ग्राम रोजगार के भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत की गई। इस मामले की शिकायतकर्ता के द्वारा जांच हेतु उच्च स्तरीय कमेटी अपने स्तर से निर्धारित कर शासन की राशि का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार करने के आदि ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई।
No comments:
Post a Comment