Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 18, 2023

जीवन के लिए अनमोल है पौधरोपण : द्वितीय कमान अधिकारी के आर मीणा



नगर को हरित वातावरण प्रदान करने में नगरपालिका देगी अहम योगदान : नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा

नगरपालिका के साथ मिलकर आइटीबीपी ने मिलकर तात्या टोपे पार्क परिसर में रोपे पौधे

शिवपुरी-शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थानीय तात्या टोपे पार्क परिसर में नगर पालिका परिषद परिषद की अध्यक्ष  श्रीमती गायत्री शर्मा के साथ आइटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी के आर मीणा के द्वारा शत्रु से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि नगर को हरित वातावरण प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद प्रतिबद्ध है और वह नगर को स्वच्छ व हरित वातावरण प्रदान करने में कार्यक्रमों के माध्यम से अपना योगदान देगी।

साथ ही यहां मौजूद आइटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी के आर मीणा ने कहा कि पौधे का रोपण में एक नया कार्य करने की प्रेरणा देते हैं जिस प्रकार से धीरे-धीरे पौधे बड़े होते हैं उसी प्रकार से हम भी अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं और इन्हीं पौधों के बड़े होकर उनकी छांव के साथ जीवन जीते हैं जो हमें ऑक्सीजन देखकर जीवन दान भी देते हैं। तात्या टोपे पार्क परिसर में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ आइटीबीपी के द्वारा 300 पौधों का रोपण किया गया। यहां पौधरोपण के प्रति आइटीबीपी संस्थान के द्वारा नगरपालिका के सहयोग के लिए आभर भी प्रकट किया गया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह गुसाई उपसेनानी, प्रेमचंद कुमार उपसेनानी तथा दूरसंचार वाहिनी के समस्त पधाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment