Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 22, 2023

कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी आज करेंगें सड़क भूमिपूजन


शिवपुरी/कोलारस
- कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी क्षेत्र के दौरे पर सोमवार 24 जुलाई को रहेंगें जहां वह क्षेत्रवासियों के लिए सड़क भूमिपूजन की सौगात देंगें। अपने दौर के अनुसार विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 24.07.23 को क्षेत्र में ग्राम मोहम्मदपुर में डुमेला से मोहम्मदपुर तक 5 किमी की नवीन रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम 3 बजे शामिल होंगें और यह सौगात क्षेत्रवासियों को समर्पित करेंगें। इसके साथ ही इस मार्ग के बनने के बाद यहां से रन्नौद क्षेत्र से शिवपुरी आने वालों के लिए इस सड़क निर्माण के बाद सुगमता हो सकेगी साथ ही विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सड़क भूमिपूजन के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें। इस अवसर पर आयोजित सड़क भूपिूजन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि वह डुमेला से ग्राम मोहम्मदपुर तक बनने वाली सड़क के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

No comments:

Post a Comment