शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा अवैध रेत माफियाओं एवं अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह भूरिया के एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रेत परिवहन करते हुये एक डम्फर को जप्त किया है।जानकारी के अनुसार खांदी रोड़ ग्राम भवेड़ पोहरी रोङ थाना सुभाषपुरा क्षेत्र मे दौराने इलाका भ्रमण एक ङम्फर दस चक्का डम्फर यूपी-75-एटी-0767 को मय चालक बीरेन्द्र पुत्र राकेश परिहार उम्र 25 साल निवासी नयागांव थाना पनिहार जिला ग्वालियर को रोका गया और चालक बीरेन्द्र परिहार से डम्फर में भरी रेत के संबंध में रायल्टी मांगी तो चालक बीरेन्द्र परिहार द्वारा रेत के संबंध में कोई वैध कागज एवं रायल्टी पेश नहीं किये न ही ङम्फर के कोई कागजात पेश किये उससे स्पष्ट है कि उपरोक्त रेत डम्फर चालक द्वारा चोरी से अवैध रूप से रेत भरकर लाई गई है जिससे शासन को क्षति पहुँची है।
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 379 भादवि, 4(ए),21(1) खान और खनिज (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 के एवं धारा 130/177(3)एम व्ही एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से थाना हाजा पर अप क्र 97/23 धारा धारा 379 भादवि, 4(ए),21(1) खान और खनिज (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1957 के एवं धारा 130/177(3)एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर,कावा प्रआर हरी सिंह, आर पवन कुमार, आर धर्मेन्द्र शर्मा, आर संजय जाट, आर रवि कुशवाह,आर राधाकृष्ण धाकङ, आर चालक सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment