शिवपुरी-सावन के पवित्र माह एवम हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् भगवान शिव पूरे परिवार के साथ ढोल बाजे के साथ पूर्ण सुसज्जित पालकी पर विराजित होकर पुरानी शिवपुरी स्थित राधा रमण से ज्योतिष गणना के अनुसार घोषित समय 9.20 पर चित्रगुप्त धाम हेतु मंगल प्रस्थान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान शिव जी का पूरे परिवार सहित डॉक्टर पी. के खरे एवम नीरज खरे द्वारा विधि विधान से पूजन कर सभी गणमान्य समाज बंधुओ के साथ पालकी में विराजित किया, साथ पालकी के आगे आगे मातृ शक्ति पूजन के पारंपरिक परिधान पीली एवम लाल साड़ी धारण कर सर पर बोले बाबा के अभिषेक हेतु जल से भरा कलश लेकर आगे चल रही थी।
चल समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव,रुपेश श्रीवास्तव,भूपेंद्र भटनागर, राजीव श्रीवास्तव ,अनिल निगम,चिराग खरे,दुष्यंत माथुर,दिलीप श्रीवास्तव ,राहुल सक्सेना,शैलेश भटनागर, भरत श्रीवास्तव, रवि कुलश्रेष्ठ,मधुर श्रीवास्तव,शरद सक्सेना अनुराग अस्थाना,जगमोहन श्रीवास्तव ,अरुण श्रीवास्तव,जितेंद्र श्रीवास्तव ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर पर गायत्री परिवार के शास्त्री जी द्वारा पूर्ण विधि विधान एवम मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव जी के परिवार की पूजा कर मंदिर के गर्भ गृह में स्थान दिया। आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment