नये शामिल हुये लोग पहले तीन साल पार्टी का काम करें तब टिकिट की बात करें
शिवपुरी-कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिब व पूर्ब राज्यसभा सांसद एवं जिले की शिवपुरी-कोलारस बिधानसभा के एआईसीसी के पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा के सामने भरी सभा में कांग्रेस कमेटी ने यह प्रस्ताव पास किया कि पार्टी में अभी जो भी नये लोग शामिल हुये हैं वह पहले तीन साल पार्टी का निष्ठा के साथ कार्य करें, उसके बाद ही वे टिकिट मांगने के हकदार होंगे।
शिवपुरी में होटल कमला हैरिटैज में बैठक के दौरान कांग्रेसजनों ने मंच से गणेश गौतम, अजीत भदौरिया, एपीएस चौहान, विजय चौकसे, आलोक शुक्ला, राजेन्द्र गुर्जर, साजिद बिधार्थी, सुश्री इंदु जैन, अमित शिवहरे, पुनीत शर्मा आदि ने अपनी भावनायें व्यक्त करते हुये कहा कि जो लोग अभी पार्टी में शामिल हुये हैं चाहे वे किसी भी पार्टी से रहे हों कांग्रेस में उनका स्वागत है किन्तु जो कार्यकर्ता विपरीत परिस्थिति में कांग्रेस के साथ खड़े रहे और मेहनत करके जनता के बीच पार्टी का काम किया, विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं में से टिकिट मिलना चाहिये सभी कांग्रेसजनों ने एकसुर में इसबात पर सहमति दर्ज कराई।
पूर्ब बिधायक हरिबल्लभ शुक्ला ने मंच से यह प्रस्ताव रखा कि जिला कांग्रेस कमेटी यह प्रस्ताव पास करके पीसीसी और एआईसीसी को भेजे कि नये शामिल लोग पहले तीन साल तक पार्टी का निष्ठा के साथ काम करें और उसके बाद टिकिट की बात करें पूर्ब बिधायक गणेश गौतम और नरेन्द्र जैन भोला तथा कई लोगों ने खड़े होकर इसका समर्थन किया तथा दोनो जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा एवं विजय सिंह चौहान ने सहमति देकर इस प्रस्ताब को पास कर दिया। शहर जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि जो लोग धोखा कर चुके होते हैं उन पर आसानी से बिश्वास नहीं किया जा सकता, वह दोबारा भी धोखा दे सकते हैं।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पास योग्य उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं हैं, हमारे निष्ठावान कांग्रेसी परिवार का बेटा अगर लंगड़ा भी होता तो हमें वो प्यारा होता, क्योंकि हर परिस्थिति में वो हमारे साथ था, पर्यवेक्षक श्री टम्टा ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं को ऊपर तक पहुंचाऊंगा, आपको संविधान की और लोकतन्त्र की लड़ाई लडऩी है, क्योंकि लोकतन्त्र खतरे में है और जिन्होने मप्र में लोकतन्त्र की हत्या की थी, उनको सजा देने का समय अब आ गया है। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकान्त शर्मा मामा ने किया और स्वागत भाषण मोहित अग्रबाल ने दिया।
No comments:
Post a Comment