एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन सौंपकर की एफ आई आर दर्ज करने की मांग
शिवपुरी- जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना के द्वारा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह कि क्षत्रियो के प्रति बयानबाजी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया गया है।
इस दौरान यहां मौजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एस के एस चौहान, बृजेश सिंह तोमर व करणी सेना जिलाध्यक्ष अभिषेक रधुवंशी, राजपूत करणी सेना के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप तोमर मोंटू ने बताया है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ज्ञापन के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के द्वारा क्षत्रिय समाज को अनर्गल बातें कही गई है क्षत्रिय समाज को अंग्रेजों का गुलाम कहा गया है साथी क्षत्रिय समाज के मान सम्मान को अपने बयान बाजी के माध्यम से ठेस पहुंचाई गई है,
यह अपमान क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अभी यह प्रतीकात्मक रूप से शांति प्रदर्शन है बावजूद इसके यदि आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह के विरुद्ध पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी समय संपूर्ण क्षत्रियों के द्वारा प्रदेश भर में धरना, प्रदर्शन, आंदोलन किया जाएगा। हालांकि ज्ञापन लेने के बाद ए एसपी प्रवीन भूरिया ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन उपस्थित क्षत्रिय बंधुओ को दिया है।
No comments:
Post a Comment