हैप्पीडेज स्कूल में जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा युवा एम्पावरिंग यूथ ट्रेनिंग वीक को लेकर बताया जीवन का लक्ष्यशिवपुरी- यह बात सही है कि हम बचपन में अपनी सारी ख्वाहिशें अपने माता-पिता की बदौलत पूरी कर लेते है लेकिन क्या जब हम बड़ें होंगें, तब भी ऐसा कर पाऐगें, शायद अधिकांश बच्चों का जबाब ना में होगा, इसलिए आवश्यक है कि अभी बचपन से ही स्कूली समय से ही अपना लक्ष्य तर कर जीवन में आगे बढऩे का प्रयास करें और एक लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाऐं। जीवन का यह लक्ष्य तय करने का मंत्र और ट्रेनिंग प्रदान की ट्रेनर जेसी आनंद मिश्रा (जेडव्हीपी) प्रोविजन जोन ट्रेनर, जोन-6, जेसीआई इंडिया ने जो स्थानीय शहर के हैप्पीडेज स्कूल में आयोजित जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था के द्वारा जेसीआई इंडिया गाइडलाइंस के युवा एम्पावरिंग यूथ ट्रेनिंग वीक 2023 के तहत दूसरे दिन स्कूली बच्चों को उनका लक्ष्य करने की ट्रेनिंग दे रहे थे। इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे व सचिव श्रीमी आरती जैन के द्वारा ट्रेनर एवं हैप्पीडेज स्कूल प्रबंधन का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों के लिए ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमें ट्रेनर जेसी आनंद मिश्रा (जेडव्हीपी) ने बताया कि कोई काम बिना कुछ तैयारी के नही किया जा सकता है, जीवन में सार्थक रूप से जीने के लिए गोल(लक्ष्य)सेटिंग की आवश्यक होती है, हम तुम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और लक्ष्य को तय कर आप अपने बड़े से बड़े सपने को साकार कर सकते हैं, हमे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। सभी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग जोन ट्रेनर जेएफएम अभिषेक त्रिपाठी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। इस पूरी ट्रेनिंग मे जेएफएम प्रियंका शिवहरे अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं। समापन के अवसर पर टीम के द्वारा जेडव्हीपी जेसी आनंद मिश्रा का माल्यार्पण एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस पूरी ट्रेनिंग में जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा टीम की संस्था अध्यक्ष जेएफएम श्रीमती प्रियंका शिवहरे, सचिव जेसी आरती जैन, निशा गोयल,जेसी कुसुमलता राठौर, पीआर मार्केटिंग डायरेक्टर प्रियंका सोनी, नीलू शिवहरे, रुचि मंगल, नीलू शिवहरे, नीता श्रीवास्तव एवम पूरी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की टीम उपस्थित रही।
हैप्पीडेज स्कूल में जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा युवा एम्पावरिंग यूथ ट्रेनिंग वीक को लेकर बताया जीवन का लक्ष्यशिवपुरी- यह बात सही है कि हम बचपन में अपनी सारी ख्वाहिशें अपने माता-पिता की बदौलत पूरी कर लेते है लेकिन क्या जब हम बड़ें होंगें, तब भी ऐसा कर पाऐगें, शायद अधिकांश बच्चों का जबाब ना में होगा, इसलिए आवश्यक है कि अभी बचपन से ही स्कूली समय से ही अपना लक्ष्य तर कर जीवन में आगे बढऩे का प्रयास करें और एक लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाऐं। जीवन का यह लक्ष्य तय करने का मंत्र और ट्रेनिंग प्रदान की ट्रेनर जेसी आनंद मिश्रा (जेडव्हीपी) प्रोविजन जोन ट्रेनर, जोन-6, जेसीआई इंडिया ने जो स्थानीय शहर के हैप्पीडेज स्कूल में आयोजित जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था के द्वारा जेसीआई इंडिया गाइडलाइंस के युवा एम्पावरिंग यूथ ट्रेनिंग वीक 2023 के तहत दूसरे दिन स्कूली बच्चों को उनका लक्ष्य करने की ट्रेनिंग दे रहे थे। इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे व सचिव श्रीमी आरती जैन के द्वारा ट्रेनर एवं हैप्पीडेज स्कूल प्रबंधन का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों के लिए ट्रेनिंग शुरू हुई जिसमें ट्रेनर जेसी आनंद मिश्रा (जेडव्हीपी) ने बताया कि कोई काम बिना कुछ तैयारी के नही किया जा सकता है, जीवन में सार्थक रूप से जीने के लिए गोल(लक्ष्य)सेटिंग की आवश्यक होती है, हम तुम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं और लक्ष्य को तय कर आप अपने बड़े से बड़े सपने को साकार कर सकते हैं, हमे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। सभी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग जोन ट्रेनर जेएफएम अभिषेक त्रिपाठी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। इस पूरी ट्रेनिंग मे जेएफएम प्रियंका शिवहरे अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं। समापन के अवसर पर टीम के द्वारा जेडव्हीपी जेसी आनंद मिश्रा का माल्यार्पण एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस पूरी ट्रेनिंग में जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा टीम की संस्था अध्यक्ष जेएफएम श्रीमती प्रियंका शिवहरे, सचिव जेसी आरती जैन, निशा गोयल,जेसी कुसुमलता राठौर, पीआर मार्केटिंग डायरेक्टर प्रियंका सोनी, नीलू शिवहरे, रुचि मंगल, नीलू शिवहरे, नीता श्रीवास्तव एवम पूरी जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की टीम उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment