Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 18, 2023

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रदर्शनियां आयोजित


शिवपुरी-
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1 में नवीन व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। जिसमें आईटी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रचार्य विवेक श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक एम.यू सरीफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के व्यावसायिक शिक्षक अनिल रावत के द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार किए गए जिसमें वर्किंग मॉडल/नॉन वर्किंग मॉडल, कौशल प्रदर्शन के चार्ट तथा कौशल प्रदर्शन की महत्वता को दर्शाते हुए कक्षा-10वी की छात्रा कु हुमेरा खान के द्वारा कौशल प्रदर्शन चार्ट को प्रदर्शित किया। कक्षा-11वी के छात्रों ने कम्प्यूटर ब्लॉक डायग्राम के नॉन वर्किंग मॉडल को प्रस्तुत किया एवं कक्षा 12वीं के छात्रों ने वर्किंग मॉडल इलेक्ट्रिक एवं सोलर सिस्टम के साथ में लोडेड डंपर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समिति द्वारा प्रथम स्थान कु. हुमेरा खान, द्वितीय स्थान दीपेश शर्मा एवं तृतीय स्थान राजीव ओझा का चयन किया गया।

No comments:

Post a Comment