Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 15, 2023

एसडीएम ने किया पिछोर उपजेल का औचक निरीक्षण


जेल में बंदी वाटिका का देखा और कैदियों से मुलाकात कर ली समस्याओं की जानकारी

शिवपुरी/पिछोर-गत दिवस पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह द्वारा पिछोर उपजेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साथ में पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर उपस्थित थे। एसडीएम शाह द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान बंदी वाटिका का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी बंदियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं तथा जेल में मिलने वाले भोजन के बारे में चर्चा की गई ।साथ ही जेल परिसर में बंदियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी के साथ साथ यह भी  जानकरी ली गई की बंदियों का समय समय पर अस्पताल में इलाज किया जाता है कि नही इसके साथ ही जेल अस्पताल में रखी हुई दवाओं को भी देखा गया। जेल बंदीगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे पंखे,टीवी,पीने के पानी सहित साफ सफाई को मौके पर चैक किया गया।जेल में बने वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष कर्मचारी ड्यूटी कक्ष तथा भोजन बनाने के कक्ष को देखा गया। बंदियों से चर्चा के दौरान उन्हें सही रास्ते पर चलने की नसीहत दी गई।एसडीएम द्वारा जेलर महेश शर्मा को जेल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से व्यवस्थित पाए जाने पर सराहना की गई।

No comments:

Post a Comment