तात्याटोपे प्रतिमा स्थल पर इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन ने दी शहीदों को श्रद्धांजलिशिवपुरी। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तात्या टोपे समाधि स्थल पर किया गया। सर्वप्रथम महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहीद अमर शर्मा के पिता सियाराम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा ने सियाराम शर्मा का शाल, नारियल तथा माला पहनाकर स्वागत किया। महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सरकार के साथ-साथ समाज भी आगे बढऩे में प्रोत्साहित करे, शिक्षित नारी समाज की सबसे बड़ी समाज सुधारक है। आर्मी में जिनके पति शहीद हो जाते हैं वे अपने जीवन में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकती हैं , जब पति से दूर रहती हैं तब अच्छी देखभाल कर सकती हैं, पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो बस द्वारा पाकिस्तान जाकर के दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, उसके बदले पाकिस्तान ने पीठ में छुरा भोंका, हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन मनोज पांडे, कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नायर तथा कई जवानों ने अपना सुप्रीम बलिदान दिया और 26 जुलाई 1999 को विजय प्राप्त की। इस उपलक्ष में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर बृजेश राठौर, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, महिला विंग उपाध्यक्ष गीता पवार, श्रीमती बंदना दीक्षित, युवा विंग के राजा दीक्षित, लीगल एडवाइजर संजीव बिलगाईयां, एडवोकेट गौतम, सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश राठौर, कैलाश सिंह यादव, ताज भान सिंह परमार, बलवीर सिंह धाकड़, दीनदयाल राठौर, धर्मेंद्र सिंह , कैलाश सिंह जादौन, त्रिलोकीनाथ बट्ट, रामदास आर्य, भगवान सिंह उपस्थित रहे। कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर ने व उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment