समाज के प्रमुखजनों के बीच कराया गया समन्वय, आगामी बैठक घोसीपुरा में 6 अगस्त कोशिवपुरी- समाज में सामाजिक संगठन के निर्माण को लेकर ग्वाल(यादव) समाज के द्वारा रविवार को स्थानीय घोसीपुरा ग्वाल धर्मशाला पर सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ और श्रीहनुमान जी महाराज को प्रणाम करते हुए पूजा-अर्चना कर बैठक की शुरूआत हुई। बैठक के उद्देश्यों को लेकर संचालनकर्ता राजू ग्वाल के द्वारा बताया गया जिस पर ग्वाल समाज की लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा छावनी के समाज बन्धुओं के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सामाजिक समन्वय के रूप में घोसीपुरा समाज के प्रमुखजन महाते, दीवान और चौधरी के बीच सामंजस्य बनाने में समाजजनों ने महती भूमिका निभाई।
इस बैठक में समाज का संगठन निर्माण किया जाए इसे लेकर तीनों छावनियों लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा के समाजजनों के द्वारा सहमति प्रदान की गई। साथ ही आगामी समय में 6 अगस्त को एक बार पुन: घोसीपुरा छावनी में सायं 4 बजे से बैठक आयोजित की गई है जिसमें समाज संगठन के निर्माण पर विशेष जोर दिया जाएगा।
इस बैठक में घोसीपुरा छावनी से महाते हुकुमचंद पडऱया, दीवान नारायण गुजेले, चौधरी हरिचरण चंदेल, चतुर्भुज हिन्नवार, मदन लाल मोरिया, मंगल अहीर, राजाराम हिन्नवार, गोविन्द, प्रभात पडऱया, नरेन्द्र थम्मार, ठकुरपुरा से प्रेम पडऱया महाते, रामसिंह भगतजी दीवान, श्रवण लाल चौधरी, नत्थाराम पडऱया, वंशी रायठौर, गोपाल दीवान, धनीराम कछवाए, लक्ष्मण वानिये, भूपेन्द्र दीवान, सीताराम वानिये, बाबू गुजेले, गजेन्द्र पडऱया, विष्णु दीवान, दुलीचंद पडऱया, नारायण गुजेले, शंकर लाल पडऱया, छन्नू लाल अहीर, राजू (लाल)पडऱया, लुधावली से परसादी दीवान, बृजेश चौधरी, रामप्रसाद मोहनियां, फूलचंद्र थम्मार, छोटेलाल मोहनियां, धन्ना लाल कछवाए, गंगाराम मोहनियां, हल्लू मोरिया, नारायण चंदेल, पार्षद राजा कछवाए, दिनेश मोहनियां, संजू पडऱया आदि सहित अन्य समाज बन्धुजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment