Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 22, 2023

वाणिज्यकर टीम ने पकड़ा सुमेला हाईवे पर सुपारी से भरा हुआ ट्रक, नहीं मिले दस्तावेज


शिवपुरी। 
 बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुमेला हाईवे पर वाणिज्य कर की टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन की बात ट्रक को रोककर उसे पकड़ा एवं उससे जब उसने भरे सामान के दस्तावेज मांगे तो उसने उक्त दस्तावेज देने में असमर्थता जताई तो मामला संदिग्ध होने के कारण वाणिज्य कर की राज्यकर अधिकारी जया शर्मा एवं उनकी टीम में जितेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त ट्रक को सुरक्षा की दृष्टि से बदरवास थाने में रख दिया। वाणिज्य कर टीम के द्वारा तौल कांटे पर कॉल कराने के बाद पूरी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

राज्यकर अधिकारी जय शर्मा ने बताया कि ट्रक में सुपारी भरी होने के कारण पकड़ा है एवं इसके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होना भी सामने आया है अब इस ट्रक में भरे सामान खोला जाएगा तब स्पष्ट होगा कि इसमें क्या है, कार्रवाई जारी है जांच उपरांत स्पष्ट होगा कि इस ट्रक में क्या सामान भरा हुआ है लेकिन हमें जो सूचना मिली है उस सूचना के आधार पर इस ट्रक में सुपारी भरी होना बताया है इसका हमने वजन कराकर बदरवास थाने में सुरक्षा की दृष्टि से रख दिया है। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद इस ट्रक को खुलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इसमें क्या सामग्री है, ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए तो उसने देने में असमर्थता जताई जिला वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है कार्रवाई हमारी जारी है।

No comments:

Post a Comment