श्रीभाटी सरकार पर जारी है शिव पुराण कथा, हो रहा 11 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माणकोलारस-श्री भाटी सरकार के आशीर्वाद से 17 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित श्री शिव महापुराण की कथा के दौरान शिव विवाह महोत्सव पर आचार्य श्री बृजभूषण महाराज ने बताया कि जो भगवान महाकाल की भक्ति करता है, उसकी कभी भी जीवन में अकाल मृत्यु नहीं हो सकती, क्योंकि महाकाल कालों के भी काल हैं उनके भक्तों पर विपत्ति कैसे आ सकती है, भगवान भोलेनाथ को महामृत्युंजय कहा जाता है जो कि महामृत्यु को भी जीतने में सक्षम है, इसलिए मनुष्य को चाहिए कि भगवान महाकाल की उपासना अपने जीवन में जरूर करें एवं भगवान शिव का आयोजन करके अपने जीवन को सुखमय बनावे महाराज ने बताया की।
महाराज बृजभूषण ने आर्शीवचनों में कहा कि मनुष्य चाहे कुछ भी कर ले, अगर वह भगवान का भजन नहीं करता है तो वह कभी भी मुक्ति को प्राप्त नहीं हो सकता, अगर मनुष्य आवागमन के चक्कर से मुक्त होना चाहता है तो उसको चाहिए कि भगवान का भजन नित्य करें एवं अपने मन को परमात्मा के लिए समर्पित कर दें, तभी वह मानव संसार से मुक्त हो सकता है। यह प्रवचन ग्राम भाटी में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान आचार्य बृजभूषण महाराज ने दिए और बताया कि मुक्ति एकमात्र भजन के द्वारा ही प्राप्त हो सकती है
आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में शिव एवं पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया और बताया कि पार्वती एवं भोलेनाथ एक दूसरे से से कभी दूर नहीं हो सकते क्योंकि शिव शक्ति एक हैं, शिव कभी भी अपनी शक्ति से दूर नहीं हो सकते, भोलेनाथ के विवाह में संपूर्ण ब्रह्मांड के देवता भगवान शिव के द्वारे आए एवं वेदों ने स्वयं विवाह के मंत्र पढ़े, भगवान शिव का विवाह जो मनुष्य श्रवण करते हैं उनके जीवन में सदा मंगल ही मंगल होते रहते हैं।
आचार्य जी ने बताया कि पार्वती ने हजारों वर्ष तपस्या करके भगवान शिव को अपने पति रूप में प्राप्त किया और उन्होंने बताया कि नारी का धर्म क्या होता है, चाहे कितना भी संकट हो जाए परंतु पत्नी वही श्रेष्ठ है, जो कभी भी अपने धर्म का त्याग नहीं करती एवं अपने कुल का नाम रोशन करती है। इस कथा का आयोजन श्री भाटी सरकार द्वारा करवाया जा रहा है एवं इसमें ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन रखा गया है यह आयोजन ग्राम भाटी मैं आयोजित किया गया है।
No comments:
Post a Comment