Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 15, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा सहित लोकसभा चुनाव में क्षत्रियों को टिकिट दिलाने प्रतिबद्ध है करनी सेना: राष्ट्रीय डॉ राज शेखावत


27 अगस्त को क्षत्रिय महासभा करनी सेना का विशाल राजनैतिक शक्ति प्रदर्शन होगा भोपाल में

शिवपुरी- जब हम समझ ग्रुप से सशक्त और संगठित है तब हमारी यही अपेक्षा होती है कि अब हमें राजनीतिक रुप से भी सेहभागिता देना चाहिए, ऐसे में करनी सेना संपूर्ण देशभर में राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के लिए क्षत्रिय बंधुओ को एकत्रित कर रही है ताकि आने वाले समय में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना जैसे प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज के लोगो को भी विधानसभा का टिकिट दिया जाए, यही हमारी सशक्त संगठन की पहचान होगी जिसमे मध्यप्रदेश में कम से कम 80 से 100 सीटे ऐसी है जिनमे क्षत्रिय समाज का अच्छा खासा प्रभाव है और हम भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों से इन सीटों पर टिकिट की मांग कर रहे है, इसके लिए आगामी 27 अगस्त को क्षत्रिय समाज के द्वारा विशाल राजनीतिक प्रदर्शन की तैयारी की गई है जिसमें लाखों क्षत्रिय बंधु पूरे देशभर से एकत्रित होंगे। 

क्षत्रिय समाज की यह राजनीतिक भागीदारी की बात और मांग रखी करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राज शेखावत ने जो स्थानीय होटल उदय विलास में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर करनी सेना के इंदल सिंह राणा प्रदेशाध्यक्ष सहित संभागीय अध्यक्ष धीरू ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी मौजूद रहे। यहां क्षत्रियों बंधुओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष करनी सेना डा राज शेखर के द्वारा आगामी 27 अगस्त को क्षत्रिय समाज के विशाल सामाजिक महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भोपाल पहुंचने का आव्हान किया। 

इस अवसर पर करनी सेना जिलाध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी के द्वारा पधारे राष्ट्रीय, प्रदेश और संभाग के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और शिवपुरी आगमन पर आभार व्यक्त किया साथ ही शिवपुरी जिले से हजारों की संख्या में करनी सेना के द्वारा 27 अगस्त को भोपाल में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर सफल बनाया जाएगा ऐसा संकल्प उपस्थित करनी सेना के द्वारा लिया गया।

No comments:

Post a Comment