Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 3, 2023

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया शहर में स्थित निर्माणाधीन मंदिरों एवं तीर्थ सेवा सदन का निरीक्षण


शिवपुरी
-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शिवपुरी शहर में स्थित निर्माणाधीन मंदिरों, मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित स्थल एवं तीर्थ सेवा सदन का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, डीएफओ शिवपुरी सुधांशु यादव, एसडीएम शिवपुरी अंकुर गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान नवगृह मंदिर एवं सत्यनारायण धाम मंदिर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्षत्र गार्डन के पास स्थित तीर्थ यात्री सेवा सदन भवन का निरीक्षण किया और डिप्टी कमिश्नर को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment