Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 4, 2023

जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा किया गया चिकित्सकों का सम्मान


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा स्थानीय मेडीकल कॉलेज में पीडि़त मानवता की सेवा कर रहे चिकित्सकों का उनके पास पहुंचकर सम्मान किया गया। यहां चिकित्सकों ने इस सम्मान के प्रति संस्था का आभार जताया और इस अनुकरणीय कार्य को चिकित्सकों के लिए प्रोत्साहन देने के समान बताया। 

जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे व सचिव श्रीमती आरती जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सक का प्रत्येक मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, उन्हीं चिकित्सकों के कारण हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने को लेकर उन्हें सुपर हीरो भी कहा जाता है, हमारे जीवन में डॉक्टर्स के योगदान को आकार देने में प्रतिवर्ष यूं तो 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है और यह दिन चिकित्सकों के लिए समर्पित होता है, 

लेकिन इसके बाद भी प्रत्येक दिन चिकित्सकों का है जो 24 घंटे विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत होकर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कार्यरत रहते है, शासकीय जिला चिकित्सालय और मेडीकल कॉलेज के सहित अन्य चिकित्सक भी हर समय मरीज को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए अपनी सेवाऐं निरंतर जारी रखते है इन्हीं चिकित्सकों की अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा मेडीकल कॉलेज पहुंचकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से मेडीकल कॉलेज डीन डॉ.के.बी.वर्मा के मुख्य आतिथ्य में मेडीकल कॉलेज के विभिन्न चिकित्सकों का उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था की प्रियंका सोनी, निशा गोयल, नीतू शिवहरे, अंशु अग्रवाल, नीता श्रीवास्तव, माधवी सोनी, नीलू शिवहरे एवं पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर संस्था सचिव श्रीमती नीतू जैन के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।  

No comments:

Post a Comment