Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 26, 2023

दूर संचार वाहिनी भा.ति.सी.पुलिस शिवपुरी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर किया पौधरोपण


शिवपुरी-
दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 27 जुलाई विजय दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले के ग्राम पंचायत विनेगा में कालूराम मीना द्वितीय कमान दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल की उपस्थिति में पौधरोपण(वृक्षारोपण)कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारोपण के दौरान कालू राम मीना, द्वितीय कमान, दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल ने बताया कि पौधरोपण से वातावरण को नया जीवन मिलता है, पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक होते हैं। बिना पेड पौधों के कोई भी स्थान निर्जीव लगता है, लेकिन जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है, पेड़ों की कटाई होती जा रही है तथा तरक्की के नाम पर हम जिस तरह से वनों का दोहन कर रहे हैं उसका साक्षात परिणाम वर्तमान में दिख रहा है। देश की राजधानी में बाढ़ जैसे हालात व वायु प्रदूषण इत्यादि से घिरा हुआ है, हमें अपने जीवन और वातावरण को बचाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने होंगे और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। उल्लेखनीय है  कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपी द्वारा वर्ष 2023 के दौरान 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा जुलाई माह में अभी तक 3000 पौधे लगा दिए गए हैं। इसी के अंतर्गत 24वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्वांजली देने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के छात्रों, ग्राम पंचायत विनेगा की स्थानीय जनता और कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान कालू राम मीना, द्वितीय कमान, दूरसंचार वाहिनी द्वारा इस कार्यक्रम के द्वारा सभी को मानसून सत्र में अपने घर में, आस-पास तथा खाली जगहों पर पेड़ लगाकर वातावरण को शुद्व करने, पॉलिथीन, प्लास्टिक आदि की चीजों का उपयोग न करने का आग्रह किया और बताया कि इससे पर्यावरण के साथ मिट्टी की उरर्वरता खत्म होती है। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह गुसांई उप से., गुरनाम सिंह उ.से, प्रेमचंदकुमार उप.से एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment