आपने जो सीखा उसे कक्षा तक ले जाएं- बीआरसीसी बदरवास
निपुण भारत अंकुर मिशन के अंतर्गत द्वितीय बैच का समापन
शिवपुरी-राज शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में विकासखंड स्तरीय एफएलएन ट्रेनिंग विकासखंड बदरवास में आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 3 पढ़ाने वाले शिक्षक भाग ले रहे है। अंकुर मिशन के तहत आयोजित प्रशिक्षण पूर्व में भी आयोजित किया गया। हिंदी, पर्यावरण, गणित के साथ अंग्रेजी विषय को भी जोड़ा गया है। प्रथम दिवस पर न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर चर्चा की गई, इसके बाद हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 2 बैच के माध्यम से मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं।
द्वितीय बेच के समापन प्रशिक्षण सत्र में एसडीएम अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार बदरवास उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक फादर के द्वारा की गई।
अतिथि देवो भवा की परंपरा का निर्वाहन करते हुए मंचासीन मुख्य अतिथि एसडीएम कोलारस विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बदरवास का स्वागत संस्था संचालक एवं प्रशिक्षण प्रभारी बीएससी पाठक एवं गोपाल जाटव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी बीएसई पाठक द्वारा बताया गया कि नई शैक्षणिक सत्र में तीसरी तक के बच्चों को आधारभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान कराया जाएगा इसे हेतु विकासखंड के 200 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेंगे। आज द्वितीय बैच का समापन किया गया। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर के अनुसार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 3 के बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई करवाने व समझ बढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जैसे बच्चे एक्टिविटी करते हैं वैसे ही शिक्षकों से भी एक्टिविटी करवा कर उन्हें सिखाया जा रहा है। मिशन अंतर्गत वर्ष 2027 तक बच्चों को समझ के साथ पढ़ने के कौशल को विकसित किया जाना है।
सभी शिक्षकों ने इस संबंध में शपथ लेते हुए कहा कि विद्यालयों को शिक्षा का ऐसा केंद्र बनाएंगे जिसमें बच्चे अपनी भाषा का भरपूर प्रयोग करें, बेझिझक होकर सवाल पूछे तथा सहयोगी भावना के साथ सीखने और सिखाने में भागीदार बने। समापन सत्र में एसडीएम कोलारस ने अपने संबोधन में शिक्षकों से कहा कि आप नवाचार के माध्यम से बच्चों को अध्यापन कार्य करायें तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधि का आयोजन खेल खेल में शिक्षा प्रदान करें, जिससे कि बच्चे आसानी से सीख सकें। किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो प्रशासन हर तरह की मदद देने को तैयार है, लेकिन आप बच्चों के भविष्य के लिए पूर्ण समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक ने अपने संबोधन में कहा शिक्षक एक सर्विस नहीं है वह सेवा करता है इसलिए स्वयं भी अध्यापन करें और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीचिंग लर्निंग एड्स सहयोग से बच्चों का अध्यापन करायें. द्वितीय बैच का प्रारंभ 10 जुलाई से होकर 14 जुलाई को समापन किया गया। शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए जो पेंटिंग और टीचिंग लर्निंग मैटेरियल तैयार किया गया, उसको देख कर एसडीएम कोलारस द्वारा शिक्षकों की सराहना की गई उन्होंने समस्त नवीन पदस्थ शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
ट्रेनिंग का संचालन शानदार तरीके होने के कारण सभी मास्टर ट्रेनर सहित सभी की प्रशंसा की पूर्व में तृतीय दिवस पर जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ एपीसी पाठक द्वारा ट्रेनिंग का निरीक्षण किया गया एवं संचालन को लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए एवं चतुर्थ दिवस में डाइट में पदस्थ में चौहान सर एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया एवं शानदार व्यवस्थाओं के लिए बीआरसीसी एवं पूरी टीम की तारीफ की गई। ट्रेनिंग में शानदार अध्यापन कार्य मास्टर ट्रेनर रवि कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार भार्गव, कमल सिंह कुशवाह, हरिराम यादव, जितेंद्र कुमार जाटव, विष्णु कुमार जाटव एवं जगदीश सिंह पटेरिया के द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment