Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 26, 2023

अपनी मांगों को लेकर स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने सौंपा कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन




शिवपुरी।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ (म.प्र.) की महिलाओं ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा है, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पीएम पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान भोजन पकाकर खिलाने का काम स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जाता है। लेकिन विगत कुछ समय से इस योजना में की जा रही अनियमितताओ की शिकायत समूह संघ के माध्यम से सरकार से की जाती रही है लेकिन उक्त अनियमितताओं को दूर करने व समूह संघ द्वारा ज्ञापनो के माध्यम से उपलब्ध कराई गई मांगों का निराकरण करने में शासन द्वारा रुचि नही दिखाने पर समूह संघ ने पूरे प्रदेश में एक अगस्त से स्कूलों एवं आंगनबाडियो में भोजन बंद करने का निर्णय लिया है। यहां 15सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें प्रमुख मांगों में स्व सहायता समूह की महिलाओं मांग की कि पी.एम. पोषण योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्रदान कि जाने वाली मध्यान भोजन राशि शा.प्रा.शाला में प्रति छात्र लागत दर 5.45 पैसे की जगह 10 रुपये बढ़ाया जाए एवं खाद्य 100 ग्राम की मात्रा से बढ़ाकर 200 ग्राम एवं शा.मा. विद्यालय की प्रति छात्र राशि 8.17 पैसे की जगह 15/ रुपये एवं खाद्यान्न 150 ग्राम से बढ़ाकर 300 ग्राम किया जाये, प्राथमिक/ माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय अधिक से अधिक एवं कम से कम 6000 रुपए प्रतिमाह किया जाये, गैस सिलेंडर अधिक महंगा होने के कारण मध्यान्ह भोजन संचालित समूहो के खाते में गैस राशि वर्तमान दर 1200 रू प्रति सिलेंडर रिफंड किया जाए, प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के महिला स्व सहायता समूहो को शासन की योजनाओं को क्रियान्वित करने में भागीदार बनाया जाए।

No comments:

Post a Comment