सीधी की घटना को लेकर जिला कंाग्रेस ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला शिवपुरी- प्रदेश में इन दिनों शिवराज मामा की शह पर ही आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे है, यहां मध्यप्रदेश की डबल इंजन की सरकार में आदिवासियों पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं और उन्हें लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है, हाल में हुई सीधी की घटना से मन भारी व्यथित है और आदिवासी भाइयों के लिए कांगे्रस पार्टी भारी चिंतित है, कि इस बार सरकार में उन पर कितने अत्याचार बढ़े है और सीधी में हुई इस घटना की मैं समस्त कांग्रेस पार्टी का ओर से निंदा करता हूं साथ ही मध्यप्रदेश सरकार से उम्मीद है कि आदिवासी पर अत्याचार करने वाले संबंधित व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया जाए कि किसी भी गरीब आदिवासी भाई पर कोई अत्याचार ना हो। उक्त बात कही जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने जिन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में आदिवासी भाइयों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों से दु:खी होकर अपनी पीड़ा बताई।
इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी राजेशबिहारी पाठक व जिला प्रवक्ता एड. राजकुमार शाक्य के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि कहने को तो भारत देश के राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला महामहिम द्रोपदी मुर्मू जी है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि अपने आप को पिछड़ा वर्ग से बोलते हैं और प्रधानमंत्री अपने आप को आदिवासी दलित पिछड़ों गरीबों शोषित वंचितों का शुभचिंतक रहनुमा बताते हैं बाबजूद इसके मप्र में सरेआम आदिवासियों पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे है, मप्र के सीधी में हुई आदिवासी युवक के साथ घटना से पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भी स्तब्ध है, ऐसे में यह घटना एक जघन्य अपराध होते हुए मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है और दर्शाती है कि सत्ताधारी भाजपा सरकार की नीयत में कितना खोट है। इसलिए महामहिम राज्यपाल से गुजारिश है कि वह इस गंभीर अमानवीय घटना का संज्ञान ले और इस गरीब दलित आदिवासी विरोधी सरकार को बर्खास्त करने का काम करें।
No comments:
Post a Comment