स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसर,श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर होगा पंजीयन
शिवपुरी-नगर मे स्थित अत्यंत प्राचीन मंदिर श्रीखेड़ापति दरबार में आागामी समय में जल्द ही श्रीरामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिवपुरी नगर की प्रतिभाओं को भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जो भी इच्छुक कलाकर इस भव्य आयोजन में भाग लेना चाहते है वह मंदिर पधारकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और जो भी कलाकार इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करेगा, उस कलाकर को श्रीखेड़ापति दरबार में सम्मानित किया जाएगा। श्रीरामलीला के भव्य आयोजन की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है, इस भव्य रामलीला में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि ऐसी प्रतिभाऐं जो कला के क्षेत्र में अपनी तैयारियां करते है उनकी प्रतिभा को निखारा जाए और इस रामलीला के माध्यम से उनका मंचन भी स्थानीय लोगों के समक्ष किया जा सके ताकि अन्य कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment