Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 13, 2023

संविदा विरूद्ध आउटसोर्स अस्थाई संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन


शिवपुरी-
विभिन्न शासकीय सेवाओ में संविदा के रूप में कार्यरत संविदा विरूद्ध आउटसोर्स अस्थाई संयुक्त मोर्चा शिवपुरी के बैनर तले अपनी मांगों के संदर्भ में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख मागों में नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर समाप्त कर हम सभी डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों को विभाग में संविलयन किया जाए साथ ही समस्त आउटसोर्स, अस्थाई डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए जिससे बढ़ती महंगाई में अपने परिवार एवं बच्चों का सही तरह से भरण-पोषण कर सके।

यहां संविदा आउटसोर्स अस्थाई संयुक्त मोर्चा शिवुपरी के बैनर तले संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संजीव शर्मा, अनुराग, देवेन्द्र, सौरभ, अभिषेक, प्रांजल, आशीष, रोशनी, खुशबू, कपिल, राहुल, जाकिर खान आदि ने बताया कि मप्र शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में कई वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स डाटा एण्ट्री ऑपरेटर अब तक के सबसे बड़े अन्याय के शिकार है, जिन्हें ना तो न्यूनतम वेतन मिलता है, वह भी समय से नहीं मिल पाता, ना ही पीएफ समय पर जमा होता है तथा कभी-कभी नौकरी से निकाले जाने का संकट हमेशा बना रहता है, 

आउटसोर्स एजेंसियों की मनमानी पीएफ जमा ना करना, शासन के निर्देशों की अव्हेलना आम बात है, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों की ओर विभाग का ध्यान दिलाए जाने की सजा नौकरी से निकाल दिए जाने के रूप में मिलती है। इस अवसर प सभी संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी लंबित मांगों को समय रहते पूर्ण किए जाने की गुहार लगाई गई।

No comments:

Post a Comment