शिवपुरी-कायस्थ समाज शिवपुरी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आज 12 जुलाई बुधवार को स्थानीय मातोश्री होटल, ग्वालियर वायपास, शिवपुरी पर सायं 6 बजे से किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए कायस्थ समाज शिवपुरी के सत्येन्द्र श्रवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ समाज एकता समिति(रजि.)शिवपुरी के तत्वाधान में किया रजा है। इस शपथ ग्रहण समारोह में कायस्थ समाज की नवगठित वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी को समाजसेवा और संगठन के दायित्व व उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही कायस्थ समाज की मेधावी प्रतिभाओं जिनसे समाज का नाम गौरान्वित होता है ऐसी प्रतिभाओं को भी मंच से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment