Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 26, 2023

कब्रिस्तान रोड़ पर संदिग्ध हालातों में हुई भैंस की मौत

पीडि़त ने एमपीईबी पर लगाए लापरवाही के आरोप

शिवपुरी- पुलिस थाना देहात क्षेत्रांतर्गत आने वाले कब्रिस्तान रोड़ नई कॉलोनी में एक भैंस की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। यहां पहुंचे मृत भैंस के मालिक परसादी यादव

ने इस पूरे मामले में एमपीईबी पर लापरवाही के आरोप लगाए और अपनी भैंस को करंट लगने से मौत होना बताया साथ ही उन्होंने बताया कि मृत भैंस के संबंध में जब विभाग के एई को फोन लगाया तो उन्होंने उनकी सुनने के बजाए अभद्रता के साथ वार्तालाप की और इस मामले में लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाया। इसे लेकर भैंस मालिक परसादी लाल यादव ने भी नाराजगी जताई कि एक ओर जहां उन्हें करीब 60 हजार रूपये कीमत की भैंस के चलते आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर एमपीईबी के जिम्मेदार लोग अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे है और पीडि़त की सुनवाई करने के बजाए अनर्गल वार्तालाप कर रहे है। हालांकि भैंस के मृत होने की सूचना तत्काल पुलिस थाना देहात को की गई और पशु चिकित्सक को भी जानकारी देकर मामले से अवगत कराया गया। जिस पर पशु चिकित्सक के द्वारा पीएम करते हुए मामला पुलिस थाना देहात के सुपुर्द कर दिया। इस घटना में पीडि़त ने एमपीईबी को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है और उसे ही जबाबदेह माना है।

No comments:

Post a Comment