Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 7, 2023

सेवा कार्यो के तहत समाजसेवी आरती जैन ने सीआईएटी परिसर में किया पौधरोपण


शिवपुरी-
समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली समाजसेवी आरती जैन के बेटे आर्यन जैन ने अपने 16वे जन्मदिन पर सी आई ए टी स्कूल शिवपुरी एवं सर्किल जेल शिवपुरी में पौधरोपण किया जिसमे 16 पौधे रोपे गए। आर्यन ने कहा सभी बच्चे इस तरीके का निर्णय लें और अपने जन्म दिवस या किसी खास दिन पर वृक्षारोपण करें जिससे कि पर्यावरण बेहतर हो सके और सभी को प्रचुर मात्रा ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। जिसमे ग्वालियर आईजी की मिसेज मोनिका सिंह एवं कमांडेंट प्रवीण थापलियाल की मिसेज स्वाति थापलियाल एवं सर्किल जेल शिवपुरी के जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य, जेलर दिलीप सिंह, जेल आरक्षक अटल शर्मा, अरुण तोमर, सूरज पाल, अमित भी उपस्थित रहे एवं समाजसेवी आरती जैन ने कहा कि जन्मदिन और अन्य समारोह पर आने वाले खर्च को कम करते हुए वह उससे पेड़ खरीद कर वृक्षारोपण करें। आर्यन पिछले तीन सालों से पौधारोपण करते आ रहे है।

No comments:

Post a Comment