मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले की बहनाओं के खाते में द्वितीय किश्त की राशि अंतरितशिवपुरी-मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने महिलाओं का आत्मबल, मान-सम्मान बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया है। इस योजना के तहत जिले की बहनाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की दूसरी किश्त अंतरित की गई है। यह बात खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को मानस भवन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त की राशि अंतरण कार्यक्रम को सम्?बोधित करते हुए कही।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दूसरी किस्त की राशि मिलने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना ने महिलाओं को परिवार में एक नई पहचान दिलाई है। महिलाएं भी अब आर्थिक रूप से परिवार को सहयोग कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बडा कदम है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कन्याओं का पूजन कर, कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर लाडली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर इंदौर से राज्य स्तरीय लाडली बहना योजना के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया। अतिथियों एवं उपस्थित महिलाओं ने इंदौर से मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम शिवपुरी रवि गुप्ता, महिला एंव बाल विकास के अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। प्रदेश के साथ ही जिले में भी सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये।
No comments:
Post a Comment