Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 10, 2023

राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड में में लुकवासा अस्पताल विनर, मिला 2 लाख का आवार्ड



शिवपुरी जिले में लुकवासा अस्पताल ने पाई बड़ी सफलता

शिवपुरी-राज्य स्तरीय कायाकल्प आवार्ड की घोषणा डॉ प्रभु राम चौधरी केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण द्वारा सोमवार को की गयी जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा ने बहुत बडी सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया। शिवपुरी जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 2 लाख का पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। डॉ पवन जैन सीएमएचओ, डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ रोहित भदकारिया प्रभारी कायाकल्प कार्यक्रम के नेतृत्व में डॉ तपिश शिवहरे संस्था प्रभारी लुकवासा, संजय जैन विकासखंड लेखा प्रबंधक कोलारस, मंजूर खान कोल्डचैन हेंडलर, के साथ नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, कुक, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड सभी ने कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत की जिसका परिणाम सभी को देखने को मिला। शिवपुरी जिले में जिला चिकित्सायल सहित 7 सीएचसी , 10 पीएचसी कायाकल्प आवार्ड से सम्मानित हुये जिसमें पहली बार में ही विजेता बनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा उभर कर सामने आया। जिला चिकित्सायल शिवपुरी को 3 लाख रूपये, 7 सीएचसी को 1 - 1 लाख का पुरूस्कार, 10 पीएचसी में से लुकवासा को 2 लाख, शेष 9 पीएचसी को 50 - 50 हजार का पुरूस्कार मिलेगा।
लुकवासा अस्पताल में चिकित्सक से लेकर प्रत्येक स्टाफ ने साल भर कडी मेहनत के बाद तैयार रिकार्ड का परीक्षण जिले के बाहर से आये पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य का मूल्यांकन किया गया ।  विभिन्न कार्यो के लिये मिलने वाले सर्टिफिकेट को संबधित ऐजेंसी या विभाग से प्राप्त किया गया। साल भर मरीजों को मिलने वाली प्रत्येक सुविधा को उपलब्ध कराया गया। नर्सिंग स्टाफ से कई प्रश्न पूछे गये जिनका संतोषजनक जबाव टीम को मिला। अस्पताल में उपलब्ध मशीनों को चलवाकर देखा गया। विषय विशेषज्ञ द्वारा छोटे छोटे बिंदुओ की जानकारी सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, कोल्डचैन हेंडलर, कुक, सुरक्षा गार्ड से प्राप्त की। इन सब परीक्षण के आधार पर बनायी गयी अंक तालिका से लुकवासा राज्य स्तर पर उन 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शामिल हुआ जिन्हें विनर घोषित किया गया है। ओपीडी, पैथॉलोजी लैब, भंडार गृह, लेवर रूम, टीकाकरण, एएनसी पीएनसी जांच के प्रोटोकॉल के साथ जल परीक्षण की रिपोर्ट से लेकर वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, अग्निशामक यंत्र के बारे में जानकारी ली गयी। प्रत्येक बिंदुओं में सफल होने पर बहुत ही रोचक एवं कडे मुकाबले में लुकवासा ने अपना स्थान सुरक्षित किया।

No comments:

Post a Comment