Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 21, 2023

मलेरिया से बचाव की दवा 18890 लोगों को खिलाई



शिवपुरी-
आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान के तहत कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के निर्देशन में आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से प्रथम चरण की दूसरी खुराक मलेरिया के बचाव की दवा होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 जिला शिवपुरी के मलेरिया के उच्च जोखिम वाले 16 ग्राम ब्लॉक कोलारस गढ़ ब्लॉक बदरवास, आगरा ब्लॉक पोहरी, ककरा ब्लॉक पिछोर, इमलिया भरतपुर ब्लॉक सतनवाड़ा, सतनवाड़ा गांव मुडख़ेड़ा, एरावन ब्लॉक खनियाधाना, ग्राम देवरी पिपराइ ब्लॉक नरवर, ग्राम चकरामपुर, खड़कपुर सोनर, बरखेड़ी, दौलतगंज, सुल्तानपुर, अमरपुर आदि ग्रामों में ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा ब्लॉक के नोडल अधिकारियों एवं आयुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की देखरेख में दवा खिलाई गई। अगली खुराक दिनांक 28जुलाई को खिलाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment