अब जिले में कुल मतदान केन्द्र हुए 1488शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों के अनुसार विगत 02 माह से अधिक समय में की गई प्रक्रिया के तहत अब जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1488 हो गई है। जिनका अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है।
जिले में पूर्व में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1477 मतदान केन्द्र थे। जिले में युक्तियुक्?तकरण की कार्यवाही के दौरान जीर्णशीर्ण मतदान केन्द्र भवनों को बदलने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा जिले में ऐसे मतदान केन्?द्रों में से नवीन मतदान केन्द्र बनाए गए है, जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक थी। साथ ही उन मतदान केन्?द्रों के अनुभागों को भी नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है अथवा उन्हें उनके समीप स्थित मतदान केन्द्रों में समाहित किया गया है जहां मतदाताओं को दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पडती थी।
जिले की विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 50- मा.शा.भवन अतिरिक्त कक्ष धमधौली को संशोधित कर 50- शा.मा.शा.भवन धमधोली, मतदान केन्द्र क्र. 85- प्रा.शा.भवन पपरेडू का भवन जीर्ण क्षीर्ण ने के कारण भवन परिवर्तन शा.मा.शाला भवन पपरेडू (अतिरिक्त कक्ष) किया गया है, मतदान केन्द्र क्र. 120-प्रा.शा. भवन टोरियाखुर्द मे टोरियाखुर्द के अनुभाग 2 टोडापमार के मतदाता को दूरी अधिक तय करने के कारण विलोपित कर नवीन मतदान 121-शा.प्रा.वि. टोडा पमार बनाया गया है, मतदान केन्द्र क्र. 130-प्रा.शा. भवन विल्हारी खुर्द मतदान केन्द्र जीर्ण क्षीर्ण होने के कारण भवन परिवर्तन कर इस मतदान केन्द्र के अनुभाग विल्हारीकला विरान में कोई मतदाता न होने से उसको विलोपित किया गया है,
मतदान केन्द्र क्र. 247 -प्रा.शा. भवन पू.भाग टीला मतदान केन्द्र जीर्ण क्षीर्ण होने के कारण उसी ग्राम मे नवीन मतदान केन्द्र शा.मा.वि. टीला (अतिरिक्त कक्ष) बनाया गया है। संशोधित मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 28 जुलाई को किया गया है। इन प्रस्तावो मे राजनैतिक दलो एंव प्रतिनिधयो द्वारा दिये गये प्रस्ताव को शामिल किया गया है। मतदान केन्द्रो की सूचियों को भी एन.आई.सी. जिला शिवपुरी बेवसाइट पर अपलोड किया जा रहा है ताकि उक्त मतदान केन्द्रो की सूचियाँ आम लोगो के लिए उपलब्ध कराई जा सकें।
No comments:
Post a Comment