Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 18, 2023

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा को ग्वालियर मिडकॉन में सर्वाधिक 13 अवार्ड्स से किया गया सम्मानित



शिवपुरी-
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा को ग्वालियर में हुए मिडकॉन अवार्ड्स प्रोग्राम में संस्था के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के चलते अलग अलग श्रेणी में सर्वोत्तम कार्य के लिए सर्वाधिक 13 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया एवम टीम से लकी ड्रा के चार सदस्य  विनर रहे। यह पुरुस्कार संस्था अध्यक्ष जेसीआई प्रियंका शिवहरे के साथ समस्त टीम ने मिलकर प्राप्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवम प्रेसिडेंट एचजीएफ प्रियंका शिवहरे के द्वारा आस्था वाचन के साथ की गई। 

यह प्रोग्राम जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा होस्ट किया गया एवम टीम के द्वारा आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा अनुसार तिलक लगाकर एवम माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों को जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह एवम गिफ्ट प्रदान किए गए।

इस उत्कृष्ठ अवार्ड्स प्रोग्राम में जे एफ एम प्रियंका शिवहरे,सचिव आरती जैन,पीआर एंड मार्केटिंग डायरेक्टर जेसी प्रियंका सोनी, जेसी अंशु अग्रवाल,जेसी माधवी सोनी,जेसी रानी गोयल, जेसी सुधा अग्रवाल,जेसी नीता श्रीवास्तव,जेसी राधा गोयल उपस्थित रहे। जेसीआई सुवर्णा संस्था को मिले इन पुरस्कारों को प्राप्त होने पर जेसीआई सुवर्णा अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे के द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया जिनके साथ मिलकर जनसेवा और पीड़ित मानव सेवा के कार्य किए गए जिनका परिणाम है कि आज संस्था को इतने सारे अवॉर्ड मिले। 

No comments:

Post a Comment