दो दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ समापनशिवपुरी। शिवपुरी बैडमिंटन क्लब अकेडमी में आयोजित दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन हुआ। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में अलग-अलग कैटेगरी के विजेता खिलाडयि़ों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम विवेक रघुवंशी थे। विशेष अतिथि आइएमए के अध्यक्ष डा. संदीप शर्मा और जिला अस्पताल की चिकित्सक डा. नीरजा शर्मा थीं। इस दौरान एक मैत्री मैच भी खेला गया। इसमें एक ओर एडीएम और आइएमए अध्यक्ष थे तो दूसरी ओर विजेताओं की टीम थी। टूर्नामेंट में मास्टर अर्नव शर्मा ने अंडर 11 वर्ग मे प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के निखिल चौकसे ने बताया कि शिवपुरी क्लब में दो दिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई। अंडर 11 बालिका में विजेता शानवी सिंह एवं उपविजेता मुद्रिका शर्मा रहीं। वहीं बालक वर्ग में विजेता अर्नव शर्मा एवं उपविजेता अनय मित्तल रहे, अंडर 11 बालिका में विजेता जया गुप्ता, उपविजेता आर्या शर्मा और बालक वर्ग में विजेता जलज रघुवंशी एवं उपविजेता आर्यमन सिंघल रहे। सीनियर वर्ग में अक्षत श्रीवास्तव विजेता रहे, अपकमिंग प्लेयर का मेडल चार वर्ष के जक्श चौकसे को दिया गया। वहीं अनन्या मित्तल, काष्वी गुप्ता, लक्ष्या शिवहरे, मानवी गर्ग और टेबल टेनिस प्लेयर जानवी कुशवाहा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियगिता में रेफरी की भूमिका भव्यांशा श्रीवास्तव ने निभाई। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को जीवन में खेल का महत्व बताते हुए प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment