Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 6, 2023

आईएफएस परीक्षा में पोहरी तहसील के ग्राम परिच्छा के आकाशपुरी गोस्वामी की 108 बी रैंक के साथ आईएफएस में चयन


शिवपुरी-
ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी अपनी शिक्षा के माध्यम से पोहरी के ग्राम परिच्छा निवासी आकाशपुरी ने अपनी प्रतिभा की बदौलत सीआरपीएफ में सहायक कमाण्डेट के पद पर चयन होने के बाद भी अपना लक्ष्य तय कर रहा था और यही लक्ष्य अब आकाश को आईएफएस(वन विभाग में डीएफओ)के पद पर चयन होकर प्राप्त हुआ है। 

यहां ग्राम परिच्छा निवासी (हाल निवासी वर्मा कॉलोनी) आकाश पुरी गोस्वामी को घोषित संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा भारतीय वन सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 108 बी रैंक हासिल कर डी. एफ. ओ.(डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर) के पद पर सिलेक्शन हुआ है आकाश पुरी मध्यम वर्गीय परिवार से है इनके पिता श्री चंद्रशेखर पुरी गोस्वामी शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय झिरी में पदस्थ है इससे पहले आकाश पुरी का चयन सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ था। यहां बधाई देने पहुचे शिवपुरी गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष आशुतोष पुरी गोस्वामी, रामस्वरूप गिरि(फौजी), मोहन गिरि वकील, विनोद पुरी गोस्वामी, राम अवतार गिरि, योगेन्द्र भारती, अवधेश पुरी, सूरजपुरी, हेमंत पुरी, राहुल पुरी, प्रभात गोस्वामी, बिट्टू महाराज, हनी गोस्वामी, रामसरूप गिरि सचिव एवं समस्त गोस्वामी समाज शिवपुरी शामिल है।  

No comments:

Post a Comment