Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 11, 2023

नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा आंदोलन


अमर शहीद तात्या टोपे जी को नमन कर शिक्षकों ने रैली निकाली व सौंपा ज्ञापन  

शिवपुरी- नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षक व अध्यापक अपनी प्रमुख मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अमर शहीद तात्या टोपे पार्क पर एकत्रित हुये जहां उन्होने अमर शहीद तात्या टोपे जी को नमन करते हुए रैली निकाली व अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अध्यापक संघों के जिलाध्यक्षों के नेत्रत्व में जिलाधीश की ओर से सत्येन्द्र सिंह गुर्जर नायव तहसीलदार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों में पवन अवस्थी, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी, जिला संयोजक विपिन पचैरी, आजाद के जिला संयोजक के.पी.जैन, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य, राज्य शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, समग्र अधि.कर्मचारी कल्न्याण संघ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र भार्गव, कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र रघुवंशी, उमेश करारे, जिलाध्यक्ष सतीश वर्मा, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के विमल शर्मा, रवि चैधरी, जिला संयोजक संजय पाराशर, पेंशन संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, रोमेश गुर्जर, राजेश खटीक ने संयुक्त रूप से वताया नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण न होने तक अध्यापक व नवीन शिक्षक संवर्ग का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा तथा 25 जून को संभाग ग्वालियर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रदर्शन व बैठक में अधिक से अधिक शिक्षक शिवपुरी से सहभागिता देंगे। 

यह ज्ञापन अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर पूरे म.प्र. के सम्पूर्ण जिलों में दिया गया है। ज्ञापन में अध्यापक शिक्षक संघ के गोविन्द अवस्थी, ममता शर्मा, मालती पाल, रेखा वर्मा, मोहन शुक्ला फौजी, अरविन्द वर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, शरद निगम, वीरेन्द्र अवस्थी, जगदीश धाकड़, राजेश जाटव, दिनकर नीखरा, मनोज खत्री, कपिल परिहार, मनीष वैरागी, हितशरण शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा,जीपी शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, लोकेश वोवल, राजेश पाठक, निर्मल जैन, राकेश सोनी, मनोज कोली, लक्ष्मी कुशवाह, सुरेन्द्र शाक्य, आरएम कोली, रघुवीर पाल, मुकेश कलावत, राजीव श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, राधे शर्मा, महेन्द्र गोस्वामी, उम्मेद रावत, ब्रजकिशोर शर्मा, गुणसागर शर्मा, देवेन्द्र उचाडिया, विपिन जैन, राजेश भार्गव, रघुवीर पाल, बृजेन्द्र पाण्डेय, मुनेश रघुवंशी, संजय शिवहरे, भागीरथ कुशवाह, राजेश दांगी, मुन्ना जाट, अनिल शर्मा, सुनील र्मार्य, दिनेश वर्मा, हेमन्त वघेल आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment