तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर शिवपुरी पर चल रही है श्रीमद् भागवत कथाशिवपुरी-गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर श्री मौनी महाराज की पावन स्मृति में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में कथा व्यास बाल विदुशी वासुदेव नन्दनी का अखिल भातरीय ब्राहृाण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कान्त शर्मा एवं राकेश मिश्रा जिला महामंत्री ने सयुक्त रूप से बताया कि तुसली आश्रम बडे हनुमान कत्थामिल के सामने धर्म सेवीयों द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे यजमान श्रीमति संतोष सेंगर है जिसमें कथा के चौथे दिन रघुकुल के वंश का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुये भगवान श्रीराम के जन्म कि कथा पर विशेष रूप से प्रकाश डाला उन्होने कहा की रघुकुल के गुरू वशिष्ठ जी दशरथजी के वचनों को सुनकर भावविभोर हो गये और उन्होने श्रृंगी ऋषि के पास चलकर पुत्रेष्ठी यज्ञ का निवेदन किया जिससें श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ किया जिससे महाराज दशरथ को चार पुत्रों कि प्राप्ती हुई और भगवान श्रीराम के चरित्र का जन्म से लेकर सुन्दर वर्णन किया।
इस अवसर पर बाल विदुशी वासुदेव नन्दनी का शॉल श्रीफल एवं प्रश्स्ती पत्र के साथ सम्मान किया जिसमें ब्राहृाण समाज के पुरूषोत्तम कान्त शर्मा, राकेश मिश्रा, केपटन चन्द्रप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र कन्हौआ डॉ. वीके शर्मा, महिला ईकाई जिलाध्यक्ष शशि पाराशर एवं श्रीमति मीना दुबे, नीता भार्गव, प्रेमलता मिश्रा, पुरूषोत्तम वशिष्ठ ,कैलाश नारायण भार्गव, हरिवंश त्रिवेदी, अजय शंकर भार्गव, कैलाश नारायण मुदगल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, नरहरि अवस्थी, सुरेन्द्र पाठक, वीरेन्द्र अवस्थी, एस एन उपाध्याय, ललित दीक्षित, रामबाबू शर्मा, रमेश चन्द्र शर्मा, अजय तिवारी, राजेन्द्र त्रिपाठी, वी के शर्मा गोपालपुर, शम्भू पाठक, चन्दू दांतरे, जीपी विरथरे, राजू पिपरघार, सुरेश भार्गव, हरगोविन्द शर्मा, प्रदीप शर्मा पार्षद, सत्यनारायण दीक्षित, ब्रजेश शर्मा, महेन्द्र शर्मा, ब्रजमोहन पचोरी, संजय शर्मा, कल्याण चन्द शर्मा, सन्त कुमार शर्मा, यशवन्त भार्गव, प्रदीप सुआटोर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment