शिवपुरी-अपनी प्रतिभा के बल पर एमपी पीएससी 2020 में भाग लेकर परीक्षा देने वाले राजवीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गौर निवासी वन विहार कॉलोनी का ट्रेजरी ऑफिसर(कोषालय अधिकारी)के रूप में चयन हुआ है। इस चयन से समाजजनों में हर्ष व्याप्त है और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह बैश के द्वारा प्रसन्नता जताते हुए अपने समस्त साथियों के साथ वन विहार कॉलोनी पहुंचे और यहां राजवीर के ट्रेजरी ऑफिसर में चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए राजवीर उसके पिता प्रीतम सिंह गौर का माल्यार्पण करते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राजवीर ने अपने अनुभव भी यहां क्षत्रिय समाजजनों के बीच बांटे और बताया कि किस प्रकार से उसने यह तैयारी की और आज वह एमपी पीएससी फाईट कर इस मुकाम तक पहुंचा। इस दौरान समाजजनों ने राजवीर के अनुभवों को समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायी बताया। यहां स्वागत सम्मान करने वालो में अभा क्षत्रिय महासभा मप्र संगठन के लछमन सिह बैश, हरी सिह गौर, महेश सिंह गौर, राघवेन्द्र भदौरिया, विजय सिंह परिहार, किशोर सिह चौहान, केतन राजा एवं अन्य साथी क्षत्रिय बन्धुजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment