अलग-अलग वर्गों में विभिन्न प्रतिभागियों ने जीते पुरूस्कार, संस्था ने प्रशस्ति पत्र, मैडल देकर किया सम्मानितशिवपुरी-रोलर स्केटिंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए 4 से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने-अपने पुरूस्कार जीते और संस्था के द्वारा इन विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
बताना होगा कि भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 साल से 17 साल तक के बच्चों के बीच रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अजय भार्गव एसडीओपी शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि रणवीर सिंह यातायात प्रभारी उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 109 बच्चों ने सहभागिता की यह प्रतियोगिता की 4 वर्गों में बॉयज और गर्ल्स दोनों अलग-अलग दोनों वर्गों में आयोजित की गई। 7 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम स्थान नितिन व उन्मति ने तथा द्वितीय स्थान मयंक प्रताप व रूद्राक्षी सिहएवं 11 वर्ष के ग्रप में वंश शर्मा व अदविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर देव झा व श्री मोहना रहे, 14 वर्ष तक के बच्चों में अदिति धाकड़ ने प्रथम व सक्षम जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,
इसके अलावा 14 वर्ष से ऊपर तक के बच्चों में रूद्र जाट ने प्रथम आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रयूल जैन ने प्रथम आदित्य मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप मेडल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत मे शाखा सचिव नवीन गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, सुरेश बंसल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन रेणू अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यो ने सुबह 5 बजे से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मातृशक्ति श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती आरती चावला (प्रांतीय संयोजक )श्रीमती पूनम भाटिया, श्रीमती सिंपल गोयल, श्रीमती रेनू सिंघल, श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती सपना पांडे, श्रीमती सपना शर्मा उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment