नरवर तहसील में पाल, बघेल, धनगर समाज ने मनाई लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंतीशिवपुरी- जिले की नरवर तहसील में पाल बघेल धनगर समाज ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान पाल बघेल धनगर समाज ने लोड़ी माता मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली जो नरवर के बाजार से होते हुए वापस लोड़ी माता मंदिर पर स्थित सेवा गार्डन पहुंची, जहां समाज की एक सभा का आयोजन किया गया। सामाजिक सभा में पाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर गोपाल पाल दद्दा ने कहा कि समाज को तलवार की नहीं कलम की जरूरत है, उनका कहना था कि अब जमाना तलवार का नहीं रहा है, कलम की ताकत से हम दुनिया को जीत सकते हैं, हमें अपने बच्चों को पढ़ाना होगा और उन्हें आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नरवर पंचायत के अध्यक्ष पति संदीप महेश्वरी मौजूद रहे जिन्होंने समाज की आराध्य लोग माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा और चौराहा बनाने की घोषणा मंच से की। नरवर जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरव पाल ने कहा कि समाज के लिए जो धर्मशाला बनेगी उसमें मैं चार कमरे अपनी ओर से बनवा लूंगा तथा अगली साल 200 शादियां नि:शुल्क करवाऊंगा। कार्यक्रम में अजब सिंह बघेल सरपंच, भान सिंह बघेल सरपंच, दीवान सिंह बघेल बसपा नेता, ख्यालीराम ग्वालियर, गिर्राज पहलवान, नीरज पाल, बंटी बघेल टुकी, होतम सिंह बघेल, होलकर सेना के जिला अध्यक्ष पंकज पाल, विशाल सिंह पाल, सुरेंद्र सिंह बघेल, अमुख पाल , पवन पाल, धर्मेंद्र पाल, सुरेंद्र बाबूजी, निखिल पाल डबरा, ज्ञानी नेताजी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment