Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 17, 2023

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर परिषद नरवर में निकाला गया स्वच्छता फ्लैग मार्च


शिवपुरी-
नरवर स्वच्छता सर्वेक्षण 2030 की तैयारियों के परिपेक्ष में मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत एक दिवसीय रैली के कार्यक्रम आयोजिय लिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज नरवर नगर परिषद में भी स्वच्छता फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के समस्त वाहन कचरा गाड़ी को नगर परिषद से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों बाजारों से निकाला गया जिसमें स्वच्छता से संबंधित जागरूकता गीत बजाए जा रहे थे। स्वच्छता रैली में नगर परिषद के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे जोकि व्यापारियों व दुकानदारों से ठेले वालों से कचरे को कचरा गाड़ी में ही फेंकने का आह्वान करते दिखाई दिए। उक्त स्वच्छता रैली को नरवर की नगर परिषद अध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर परिषद पर ही वापस आकर समाप्त हुई। उक्त मौके पर अध्यक्ष द्वारा नगर वासियों से अनुरोध किया कि गीले व सूखे कचरे को व्यवस्थित तरीके से नगर परिषद की कचरा गाडयि़ों में ही डालें। उक्त मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी एवं नगर परिषद के सभी पार्षद व अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment